Dairy Operator Shot In Leg In Hansi|हांसी में नहीं रुक रहीं वारदात,डेयरी संचालक को पैर में मारी गोली

2022-08-05 34

#Hisar #Hansi #Firing #DairyOperator
Hansiमें वारदात नहीं रुक रहीं। शुक्रवार को एक बार फिर शहर Firing से गूंज उठा। शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे कार सवार हमलावरों ने एक Dairy Operator के Shot in Leg में गोली मार दी। डेयरी संचालक का आरोप है कि हमलावर वही लोग है जिन्होंने गुरुवार को बंटी यादव की पत्नी और मां की हत्या की थी। घायल सुरजीत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया गया।